कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना संक्रमित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना संक्रमित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी। फोटो स्रोत: फेसबुक पेज।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतते हुए नियमों का पालन करें।

राहुल गांधी में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उन्होंने जांच कराई, जो पॉजिटिव आई है। उन्होंने उन सभी लोगों से अपील की है जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘हल्के लक्षण अनुभव करने के बाद, मेरी कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। वे सभी जो हाल में मेरे संपर्क में हैं, कृपया सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।’

बता दें कि हाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और कई चर्चित लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। डॉ. सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

About The Author: Dakshin Bharat