चंद्रकोना/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के चंद्रकोना में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तृणमूल नेतृत्व की जमकर आलोचना की और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बंगाल में उद्योग नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार का उद्योग फल-फूल रहा है। जब भी प्रभु श्रीराम की जय-जयकार पर कोई सरकार रोक लगाएगी, तो जनता भारतीय जनता पार्टी को सरकार में लेकर आएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 35 दिन बाद से तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है, तब तृणमूल की नहीं, भाजपा की सरकार होगी। इन सभी गुंडों को ढूंढ़-ढूंढ़ कर कानून के शिकंजे में डालने का कार्य किया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तो ममता दीदी ‘भगवा’ से भी घबराने लगी हैं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। ‘भगवा’ वस्त्र को पहन कर ही स्वामी विवेकानंदजी ने वैश्विक मंच पर कहा था कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अष्टमी की पूजा में भी हम मां काली को भगवा अर्पित करते हैं। ममता दीदी की विकास और लोक कल्याण में कोई रुचि नहीं है। वे भाई-भतीजावाद में पड़ गई हैं और बंगाल में अराजकता का नया तांडव पैदा करना चाहती हैं।