नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायरस के कारण दुख हुआ ही है, लेकिन कांग्रेस के भ्रम के कारण लोगों को बहुत दुख हुआ है।
उन्होंने कहा कि सदन में कल ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत पर सवाल पूछा गया था। इस पर उत्तर जो दिया, उस पर तीन चीजें ध्यान देने योग्य हैं।
केंद्र सरकर कहती है कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है; केंद्र सरकार कहती है कि हम सिर्फ राज्यों के भेजे डेटा को संगृहीत करते हैं; हमने एक गाइडलाइन जारी की है, जिसके आधार पर राज्य मौत के आंकड़ों को रिपोर्ट कर सकें।
पात्रा ने कहा कि किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मृत्यु पर कोई आंकड़ा नहीं भेजा। किसी ने यह नहीं कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की कमी को लेकर मौत हुई है।
पात्रा ने कहा कि चाहे महामारी हो, चाहे वैक्सीन का विषय हो, हर विषय में झूठ बोलना, हर विषय में भ्रम फैलाना और हर विषय में लोगों को बरगलाना, यह राहुल गांधी ने एक ट्विटर ट्रोल के रूप में काम करते हुए किया है।
पात्रा ने कहा कि न्यायाधीशों के सामने महाराष्ट्र सरकार ने माना है कि किसी प्रकार से कोई मृत्यु ऑक्सीजन के कारण नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ जहां कांग्रेस की सरकार है, वो खुद कह रही है कि हमारे राज्य में एक भी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है।