नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि पार्टी को ‘बड़ी सर्जरी’ की जरूरत है, उसे प्रतिस्पर्धी राजनीति की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को सिर्फ विरासत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
मोइली ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब संप्रग सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस पर मोइली ने कहा कि जितिन प्रसाद की पार्टी के लिए वैचारिक प्रतिबद्धता शुरू से ही संदिग्ध थी।
मोइली ने यह भी कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को नेताओं को आगे बढ़ाते वक्त वैचारिक प्रतिबद्धता देखनी चाहिए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। उनसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ चुके हैं।
राजस्थान में सचिन पायलट खेमे की नाराजगी भी आए दिन खुलकर सामने आ जाती है। ऐसे में कांग्रेस के लिए अंतर्कलह से उबरना आने वाले समय में बड़ी चुनौती होगी।