नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ‘टूलकिट’ मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस में घमासान बढ़ता जा रहा है। भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि कथित टूलकिट कांग्रेस कार्यकर्ता सौम्या वर्मा ने तैयार किया है, जो इस पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा के कार्यालय से जुड़ी हैं।
भाजपा के आरोपों के अनुसार, यह ‘टूलकिट’ कांग्रेस ने देश को बदनाम करने और प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने के लिए बनाई है। अपने दावे के सबूत के तौर पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में सौम्या वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स का ब्योरा पेश किया। साथ ही कुछ तस्वीरें भी जारी कीं जिनमें सौम्या, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजीव गौड़ा के साथ दिखाई दे रही हैं।
पात्रा ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस ने कल पूछा था कि टूलकिट किसने तैयार किया है? कृपया इस पेपर की सामग्री देखिए। इसे लिखा है सौम्या वर्मा ने। सबूत खुद बताते हैं कि यह सौम्या वर्मा कौन हैं। क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी जवाब देंगे?’
पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘हम जो सबूत आपके सामने रख रहे हैं, वही सब कुछ साबित करते हैं… एआईसीसी के शोध विभाग का अहम हिस्सा ही नहीं बल्कि मुख्य भूमिका में रहती हैं सौम्या वर्माजी और मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है..।’
पात्रा ने आरोप लगाया, ‘इस टूलकिट को तैयार करने वाले का नाम आज सामने आया और सबूतों से देश के सामने यह स्थापित भी हो चुका है… क्या सौम्या वर्माजी कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं? क्या सौम्या वर्माजी एआईसीसी के शोध विभाग में काम करती हैं? क्या सौम्या वर्माजी राजीव गौड़ा के तहत काम करती हैं? क्या उन्होंने इस टूलकिट को तैयार नहीं किया है? कांग्रेस पार्टी इस पर जवाब दे।’