नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योग सेहत के खजाने की ‘गोल्डन चाभी‘ है जो मुल्क-मजहब की दीवारें तो़ड कर सेहत का साथी बन गया है। ैअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में नकवी ने हिस्सा लिया। नकवी ने कहा कि योग दिवस के दिन भारत की हजारों साल पुरानी विरासत दुनिया में ैअंतरराष्ट्रीय सेहत समागमै में बदल गई है। नकवी ने कहा कि योग को आज दुनिया भर में पहचान और महत्व मिल रहा है। ‘योग‘ पूरी दुनिया में लोगों के ‘सेहत का संसाधन‘ साबित हो रहा है।
मुल्क-मजहब की दीवारें तोड़ कर सेहत का साथी बना योग : नकवी
मुल्क-मजहब की दीवारें तोड़ कर सेहत का साथी बना योग : नकवी