दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शनिवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया और बोतलें फेंकीं जिन्होंने जवाबी कार्रवाई में आंसू गैस के गोले छो़डे। इन ताजा झ़डपों के बीच पृथक राज्य की मांग को लेकर आयोजित अनिश्चितकालीन बंद शनिवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। पुलिस सूत्राों ने यह भी बताया कि पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और जूलूस निकालने की अनुमति किसी को भी नहीं दी गई है। जीजेएम समर्थकों ने आदेशों का उल्लंघन किया और जुलूस निकाला। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थर तथा बोतलें फेंकीं। पुलिस ने भी़ड को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छो़डे और लाठीचार्ज किया।
दार्जिलिंग में हिंसा का दौर जारी, पुलिस-जीजेएम समर्थकों की झड़प
दार्जिलिंग में हिंसा का दौर जारी, पुलिस-जीजेएम समर्थकों की झड़प