प्रधानमंत्री किसानों को धनवान बनाने में जुटे हैं : राजनाथ

प्रधानमंत्री किसानों को धनवान बनाने में जुटे हैं : राजनाथ

दूदू (राजस्थान)। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को धनवान बनाने में जुटे हैं और मोदी सरकार वर्ष २०२२ तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए लगातार आगे ब़ढ रही है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने में काफी हद तक सफल हुई है। महंगाई पर काबू पाने के लिए और कदम उठाए जाएंगे।सिंह ने शुक्रवार को जयपुर से करीब साठ किलोमीटर दूर दूदू कस्बे मेंं एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की चिंता सबसे पहले लाल बहादुर शास्त्री ने की। उन्होंने गांव, किसान, गरीब के बारे में सोचा और जय जवान जय किसान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि शास्त्री के इस नारे को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आगे ब़ढाया। वाजपेयी ने जय जवान जय किसान नारे को आगे ब़ढाते हुए जय जवान जय किसान जय विज्ञान का नारा देकर देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए कदम आगे ब़ढाए।उन्होंने कहा कि देश की सवा सौ करो़ड जनसंख्या में से साठ करो़ड की आबादी खेतोंे में काम करने वालों की है। जब तक किसानों की आमदनी नहीं ब़ढेगी, हिन्दुस्तान को धनवान बनाने का सपना तब तक पूरा नहीं होगा। जब किसानों की जेब में पैसा आ जाएगा तो सबका कारोबार चलने लगेगा, पूरा देश अपने आप चलने लगेगा। क्योंकि किसान ही असली उपभोक्ता है।केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने महंगाई पर अंकुश रखा। अब इस कार्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे ब़ढाते हुए गत तीन वर्ष से महंगाई पर पूरी तरह से काबू कर रखा है। मोदी सरकार के तीन वर्ष के समय में लोगों को महंगाई से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महंगाई से आम नागरिक त्रस्त था लेकिन गत तीन वर्ष से महंगाई पर काफी हद तक अंकुश लगाने में सफल रहे हैं। हम आने वाले समय में महंगाई पर काबू पाने के लिए और कदम उठाएंगे।

 

About The Author: Dakshin Bharat