कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

अहमदाबाद। गुजरात में आगामी आठ अगस्त को राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर जारी जबरदस्त राजनीतिक खींचतान के बीच अपने एक मात्र उम्मीदवार तथा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की जीत सुनश्चित करने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को व्हिप जारी कर अपने सभी विधायकों को केवल और केवल पटेल को ही वोट देने की ताकीद कर दी। कांग्रेस विधायकों को इनमें से कोई नहीं यानी नोटा का विकल्प भी नहीं चुनने को कहा गया है।पार्टी के सचेतक शैलेष परमार ने बताया कि चूकि कांग्रेस का एक ही उम्मीदवार मैदान में है इसलिए कांग्रेस विधायकों के लिए दूसरी और तीसरी वरीयता के वोट डालने की भी मनाही है। राज्य सभा चुनाव मेंं व्हिप संवैधानिक व्यवस्था है और उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप उल्लंघन करने पर ६ साल के लिए निष्कासन हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि भाजपा ने अपने अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और कांग्रेस छा़डकर भाजपा में आए पूर्व सचेतक बलवंतसिंह राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया है। १८२ सीटों वाली विधानसभा में भाजपा के एक बागी समेत इसके १२२, कांग्रेस के ५१ (छह के इस्तीफे तथा असंतुष्ट वाघेला और उनके छह समर्थकों समेत), पटेल के समर्थन की घोषणा करने वाले राकांपा के दो और जदयू का एक विधायक है। भाजपा आसानी से दो सीटें जीत जाएगी। तीसरी सीट के लिए चार बार के राज्यसभा सांसद पटेल और राजपूत में मुकाबला होगा। इस पर जीत के लिए ४५ विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। कांग्रेस ने अपने ४४ विधायको कों बेंगलूरु में इकट्ठा कर रखा है। भाजपा को कांग्रेस के अंदर से समर्थन के सहारे राजपूत के जीत की उम्मीद है।

About The Author: Dakshin Bharat