देहरादून। ‘बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ’’ संदेश के साथ १७ ह़जार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले ७० वर्षीय कारन सिंह जगावत सोमवार को अल्मो़डा पहुंचे। सत्तर साल की उम्र में इतनी लंबी साइकिल यात्रा पर निकले जगावत की ब़डी बात यह भी है कि वह बिना अन्न ग्रहण किए यात्रा करते हैं।अपनी यात्राओं के लिए जगावत का नाम गिनी़ज बुक और लिम्का बुक में दर्ज किया जा चुका है। मूलतः राजस्थान के रहने वाले कारन सिंह जगावत पूरे भारत की यात्रा पर निकले हुए हैं और इसमें कई राज्यों को पार करते हुए वह अल्मो़डा पहुंचे हैं। जगावत मंगलवार को ग़ढवाल पहुंचेंगे और फिर वहां से आगे अपनी यात्रा जारी रखेंगे।
‘बेटी और पर्यावरण’ बचाने के लिए 17 हजार किमी की यात्रा पर 70 वर्षीय बुजुर्ग
‘बेटी और पर्यावरण’ बचाने के लिए 17 हजार किमी की यात्रा पर 70 वर्षीय बुजुर्ग