अहमदाबाद। भारतीय समुद्री सीमा में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे ब़डी बरामदगी के तहत भारतीय तटरक्षक दल (कोस्ट गार्ड) ने गुजरात तट से दूर अरब सागर में एक पुराने विदेशी जहाज, जिसे कबा़ड के तौ़ड पर तो़डने के लिए राज्य के अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड लाया जा रहा था, से ३५०० करो़ड रुपए कीमत की लगभग १५०० किलो हेरोइन (ड्रग्स) बरामद की है। पनामा में रजिस्टर्ड एमवी हेनरी नाम के इस जहाज के दस्तावेज की सत्यता हालांकि अभी संदिग्ध है और इसकी जांच की जा रही है। इस जहाज में ब़डे पैमाने पर मादक पदार्थों की खेप होने की खुफिया सूचना के बाद इस पर नजर रखी जा रही थी। कोस्ट गार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समुद्र में चौकसी बढा दी गई थी और इसी दौरान कोस्ट गार्ड के जहाज समुद्र पावक ने इसे पक़ड लिया। इसके ऊपर बनी एक मोटी क्षैतिज पाइपनुमा संरचना के भीतर कई पैकेट में छुपा कर रखी गई करीब १५०० किलो हेरोइन बरामद की गई।
विदेशी जहाज से 3500 करोड़ की हेरोइन बरामद
विदेशी जहाज से 3500 करोड़ की हेरोइन बरामद