जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डोडा और किश्तवा़ड जिलों के पर्वतीय इलाकों में गुरुवार त़डके बादल फटने से एक ही परिवार के चार लोगों समेत कम से कम आठ की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डोडा जिले में थाथरी के मुख्य बाजार में दो बजकर २० मिनट पर बादल फटा जिसकी चपेट में आने से एक महिला और उसके तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। बादल फटने के कारण बा़ढ आ गई, जिसकी वजह से थाथरी का राष्ट्रीय अकादमी हाई स्कूल, दो दुकानें और छह मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। ११ घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किश्तवा़ड के डूल क्षेत्र में बादल फटने की एक अन्य घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। किश्तवा़ड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप वजीर ने बताया कि डूल के चाचरा चेरजी गांव में बादल फटने से एक महिला और उसके छह वर्षीय पोते की मौत हो गई तथा कई पशु बा़ढ में बह गए। बा़ढ के कारण चिचवा़डा गांव में मिट्टी का एक मकान और एक पनचक्की क्षतिग्रस्त हो गई।
जम्मू में बादल फटने से आठ लोगों की मौत
जम्मू में बादल फटने से आठ लोगों की मौत