पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि राज्य में दो सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से पार्टी नीत सत्तारू़ढ गठबंधन को नैतिक ताकत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि परिणामों ने उस नजरिए को भी नकार दिया कि भाजपा ने फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों के जनादेश के खिलाफ जाकर अपनी सरकार का गठन किया। पार्टी ने पणजी सीट को बरकार रखा और वालपोई सीट कांग्रेस से छीन कर अपनी जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी सीट पर जबकि उनके कैबिनट सहयोगी विश्वजीत राणे ने वालपोई सीट पर विजय हासिल की।मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा यह सरकार और पार्टी उम्मीदवारों का समर्थन है। पर्रिकर ने कहा कि सत्तारू़ढ गठबंधन की सीटें ब़ढकर अब २३ हो गई है जो ४० सदस्ईय विधानसभा में पूर्ण बहुमत है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा सत्तारू़ढ गठबंधन २३ सदस्यों के परिवार के साथ खुश है और हम अगले पांच वर्ष के लिए कुछ नहीं चाहते है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में सीटों की संख्या गिनी जाती है और अब सत्तारू़ढ गठबंधन के पास २३ सदस्य हैं जिससे राज्य सरकार को नैतिक समर्थन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा २३ अगस्त को हुए उपचुनाव के मद्देनजर कुछ वर्गों ने सांप्रदायिक विवाद पैदा करने की कोशिश की और विपक्ष ने उन्हें तथा राणे को निशाना बनाया। उन्होंने कहा लेकिन लोगों ने इस तरह के सभी प्रयासों को विफल कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या ये परिणाम उनके छह महीने पुरानी सरकार के लिए जनमत संग्रह था तो पर्रिकर ने कहा हां ।
उपचुनाव में जीत से नैतिक ताकत मिलेगी : पर्रिकर
उपचुनाव में जीत से नैतिक ताकत मिलेगी : पर्रिकर