मुसलमान राजनीतिक पूर्वाग्रह के बिना समावेशी विकास में बनें साझेदार : नकवी

मुसलमान राजनीतिक पूर्वाग्रह के बिना समावेशी विकास में बनें साझेदार : नकवी

रामपुर। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के मुसलमानों से बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के समावेशी विकास के ऐतिहासिक माहौल का हिस्सेदार बनने की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें देश की प्रगति में पलीता लगाने वाली ताकतों से सावधान रहना चाहिए।नकवी ने यहां ’’नया भारत-संकल्प से सिद्धि’’ कार्यक्रम में कहा कि यही विकास और विश्वास का माहौल उन राजनीतिक दलों और उनके सहयोगियों को हजम नहीं हो पा रहा है, जो अल्पसंख्यकों, दलितों को अपनी जागीर समझते थे, इन तबकों का राजनीतिक शोषण कर अपनी सियासी रोटियां सेंकते थे। उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक दल राजनीतिक दुष्प्रचार के तहत देश में भय का माहौल बनाकर विकास कार्यों में बाधा डालने की साजिश में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए गरीबी हटाओ राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति है, राष्ट्र धर्म है। मोदी सरकार इसी राष्ट्रनीति-राष्ट्रधर्म पर ईमानदारी से आगे ब़ढ रही है। समावेशी सुशासन का संकल्प गरीबों की जिंदगी में खुशहाली और देश की तरक्की की गारंटी है और केंद्र की मोदी सरकार दलितों, पिछ़डों और अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी तबकों को सम्मान के साथ समृद्धि और सशक्तिकरण का साझेदार बना रही है।नकवी ने कहा कि एक ओर जहां बेइमानों, भ्रष्टाचार को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानने वालों और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों में भय का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ देश के हर धर्म, हर समुदाय, समाज के हर तबके में विकास और विश्वास का पुख्ता माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सबका साथ, सबका विकास और अंत्योदय के संकल्प से समाज के अंतिम जरूरतमंद तक विकास की रौशनी पहुंची है जिससे आज समाज का हर तबका विश्वास के साथ विकास की यात्रा का हिस्सा बना है।नकवी ने कहा कि कांग्रेस और उसके समर्थक दलों की तुष्टिकरण की राजनीति के मायाजाल को तो़डकर पिछले करीब तीन साल में मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों सहित समाज के हर जरूरतमंद तबके तक विकास की रौशनी का एहसास कराया है।

About The Author: Dakshin Bharat