राष्ट्रपति भवन तक हर नागरिक की पहुंच हो : कोविंद

राष्ट्रपति भवन तक हर नागरिक की पहुंच हो : कोविंद

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति भवन एक संवैधानिक संस्था है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की यहां पहुंच सुगम होनी चाहिए। राष्ट्रपति कार्यालय की प्रेस शाखा के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति भवन देश के सभी नागरिकों का है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की राष्ट्रपति भवन तक पहुंच आसान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली में हैं वे खुद यहां आकर इसे देख सकते हैं। डिजिटल प्रौद्योगिकी के मौजूदा युग में राष्ट्रपति भवन की बेवबसाइट को अद्यतन करके और सोशल मीडिया के जरिए देश के अन्य हिस्से के ऑनलाइन समुदाय को इस भवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों के स्वास्थ्य एवं अच्छे व्यवहार के महत्व पर भी जोर दिया। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने प्रेस शाखा के अधिकारियों का परिचय कोविंद से कराया। कोविंद की राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों से यह दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति की सैन्य शाखा के अधिकारियों से पांच अगस्त को मुलाकात की थी।

About The Author: Dakshin Bharat