कांग्रेस ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया

कांग्रेस ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया

गोरखपुर/लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को कहा कि बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ३३ बच्चों की दुखद मौत राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर तथा अन्य पार्टी नेताओं ने शनिवार को अस्पताल का दौरा किया तथा रोगियों और उनके परिजनों से उनका हाल चाल पूछा। बाद में पत्रकारों से बातचीत में आजाद ने कहा, यह दुखद घटना राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुई और हम इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा स्वास्थ्य सचिव को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस घटना में डॉक्टरों का कोई कसूर नहीं है।च्चय्ट्टद्मय् ख्ररुक्वख्र दृ फ्द्य·र्ैंय्द्यइससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में हुई इस दुखद घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ निश्चित ही क़डी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के साथ गोरखपुर जाने से पहले यहां कहा कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नौ जुलाई और नौ अगस्त के उनके दौरे पर ऑक्सीजन की कमी के बारे में नहीं बताया था और न ही ऐसी कोई जानकारी दी थी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया गया था। इन बातों को ध्यान में रखते हुए जांच के पश्चात दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat