मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस से छह साल के लिए निलंबित

मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस से छह साल के लिए निलंबित

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय को सोमवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने दी। उन्होंने कहा, वह (रॉय) कुछ समय से पार्टी को कमजोर करने की कोशिश करते रहे हैं। पार्टी की अनुशासन समिति ने इस मुद्दे पर चर्चा की और उन्हें सजा देने के लिए पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से सिफारिश की। रॉय ने आज यह घोषणा की थी कि वह पार्टी की कार्यकारिणी समिति से अपना इस्तीफा देंगे। इसके कुछ देर बाद ही चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि इस राज्यसभा सदस्य को पार्टी विरोधी गतिविधयों के चलते पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। संवाददातों से रॉय ने यह भी कहा था कि वह संसद के उच्च सदन से इस्तीफा दे देंगे और दुर्गा पूजा के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छो़ड देंगे। चटर्जी ने इस पर कहा, अगर वह (रॉय) जाना चाहते हैं, तो वह अभी क्यों नहीं जा रहे? किस वजह से रुके हुए हैं?

About The Author: Dakshin Bharat