कांग्रेस के दृष्टिकोण को स्वीकारने के लिए सुषमा का आभार : राहुल

कांग्रेस के दृष्टिकोण को स्वीकारने के लिए सुषमा का आभार : राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी पार्टी के उदात्त दृष्टिकोण एवं विरासत को खुले मन से स्वीकार करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त किया है।गांधी ने रविवार को ट्वीट करके कहा, आईआईटी और आईआईएम संस्थानों की स्थापना को लेकर कांग्रेस की सरकारों के उदात्त दृष्टिकोण एवं विरासत को खुले मन से स्वीकार करने के लिए सुषमा जी को धन्यवाद। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने भी संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भारत और पाकिस्तान के बारे में कठोर सचाई बयान करने के लिए स्वराज की प्रशंसा की। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री ने उन सभी को करारा जवाब दिया है, जो यह पूछते रहते हैं कि पिछले ७० साल में देश में क्या हुआ? उन्होंने कहा कि स्वराज ने अपने सम्बोधन में यह जता दिया है कि कांग्रेस के शासन काल में भारत ने बेहतरीन तरक्की की है। कांग्रेस की सरकारों ने भी समावेशी विकास को भारत का मंत्र बनाया था। गौरतलब है कि स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था कि आजादी के बाद भारत ने जहां आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान बनाएं, डॉक्टर और वैज्ञानिक तैयार किए, वहीं पाकिस्तान ने केवल आतंकवाद पर ध्यान केंद्रित किया और दहशतगर्द पैदा किए।

About The Author: Dakshin Bharat