कालेधन का इंस्टीट्यूट रेजोनेंस

कालेधन का इंस्टीट्यूट रेजोनेंस

कोटा। नोटबंदी के बाद अवैध संपत्तियों के खुलासे के लिए आयकर विभाग लगातार अलग-अलग ग्रुपों के खिलाफ छापेमारी कर रहा है। कुछ दिन पूर्व फेमस कोचिंग इंस्टीट्यूट रेजोनेंस के खिलाफ भी विभाग ने छापेमारी की। जिसकी कार्रवाई अभी तक जारी है। जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट के मालिक के ठिकानों पर की जा रही कार्रवाई में अभी तक करो़डों रुपए की काली कमाई का पता लगा है। आर.के.वर्मा के १८ ठिकानों पर की गई कार्रवाई के दौरान वर्मा व उसके रिश्तेदारों ने अभी १०६ करो़ड की संपत्तियों को सरेंडर किया है। वहीं आर.के. वर्मा के पास से ३८ लाख रुपए कैश और ८० लाख से अधिक की कीमत की ज्वैलरी भी आयकर विभाग ने बरामद की है।आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग को पूरी उम्मीद है कि वर्मा की और भी कई बेनामी संपत्तियों का जल्द ही खुलासा होगा। साथ ही पेनल्टी के अतिरिक्त वर्मा व उसके रिश्तेदारों को जल्द ही गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

About The Author: Dakshin Bharat