सिरसा (हरियाणा)। डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की सघन तलाशी के दूसरे दिन शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों को गुरमीत राम रहीम की गुफा से उसकी शिष्याओं के हॉस्टल तक जाने वाली एक सुरंग एवं रास्ते का पता चला। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पिछले महीने बलात्कार के जुर्म में २० साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। राज्य के सूचना और जन संपर्क विभाग के उप निदेशक सतीश मेहरा ने बताया कि डेरा प्रमुख के ठहरने के स्थान गुफा में एक रास्ता मिला जो साध्वी निवास तक जाता है। उन्होंने कहा, डेरा की तलाशी के दौरान एक फाइबर सुरंग का भी पता चला। फाइबर सुरंग में कीच़ड भरा था। डेरावास साध्वी निवास से जु़डा है। डेरा प्रमुख की गुफा से साध्वियों की रिहायश की ओर जाने वाले रास्ते में छोटे-छोटे कमरे और बाथरूम भी मिले हैं। गुफा में फाइबर से ढककर रखे गए सामान की जांच जारी है। डेरा प्रमुख की गुफा से मिले ऐसे सबूतों के बाद सीबीआई की विशेष कोर्ट द्वारा यौन शौषण मामले में दी गई कठोर सजा पर संजीदा मुहर लगा दी है। बताया गया है कि गुफा की तीसरी मंजिल पर कुछ खुदाई की हुई है संभवत: वहां से कोई संदिग्ध वस्तु खोदकर डेरा प्रबंधक मंडल ने बाबा के जेल जाने के बाद सबूत मिटाने की दृष्टि से निकाली है। डेरा ने जांच टीम को निर्माण कार्य चलने की सफाई के तौर पर बात कही है। जांच में मिले विस्फोटक कारखाना के बाद अब डेरा प्रमुख की गुफा से मिले एके ४७ के खाली डिब्बे ने सबको हैरत में डाल दिया कि आखिर बाबा हथियार के बल पर ही युवतियों से बलात्कार करता था, जैसा की एक साध्वी ने वर्ष २००२ में माननीय उच्च न्यायालय को लिखे पत्र में उल्लेख किया था। इसी पत्र के आधार पर बाबा जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार को डेरा परिसर की तलाशी शुरु की गई थी। शुक्रवार को तलाशी के दौरान एक गैर पंजीकृत लक्जरी कार और प्रतिबंधित नोट जब्त किए गए थे।डेरा परिसर मेें मिले संदिग्ध सामान मिलने के सरकार को खुफिया एजेंसियों से मिल रहे इनपुट के बाद अब डेरा प्रबंधक मंडल की चैयरपर्सन विपशना इंसा भी जांच की रडार पर च़ढ गई है। अब देखना यह है कि डेरा को जांच से पहले और बाद मिल रहा सरकारी संरक्षण विपशना पर शिकंजा कसता है या फिर हनीप्रीत की तरह भागने का मौका देता है? जब इस संदर्भ में डेरा प्रबधंक मंडल की चैयरपर्सन विपशना इंसा से बात की गई तो बोली की अभी कुछ नहीं कहना है। अभी कुछ नहीं है।फ्र्ध् ्य·र्ैंद्भय् ख्द्भय् ब्द्मर्झ्श्नर्त्र ·र्ैंय् ·र्ैंद्बद्यणय् डेरा प्रमुख की दत्तक पुत्री हनीप्रीत के डेरा स्थित आवासीय कमरे को सील कर दिया गया है। इस कमरे में काफी किमती सामान व देश विदेश का मंहगा मेकअप का सामान, पहनने के वस्त्र व सैक़डों की संख्या में जूते भी मिले हैं। जांच दल को इसके अलावा कुछ संदिग्ध भी मिला जिसका खुलासा ब़डे स्तर पर करने के इरादे से जांच दल ने एक बार कमरा सील कर दिया है। कमरे को अब कोर्ट कमीश्नर की देखेरख में हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के बाद अब उसकी मौजूदगी में खोला जाएगा।डेरा परिसर की तलाशी के दौरान पटाखे बनाने का एक अवैध कारखाना और रसायन भी मिले। यह अवैध फैक्ट्री है। उसे सील कर दिया गया है। पटाखे बनाने में उपयोग आने वाले रसायन भी मिले हैं। एके ४७ के कारतूसों का एक खाली बक्सा भी मिला है।
डेरा परिसर में साध्वियों के आवास तक जाने वाली फाइबर सुरंग मिली
डेरा परिसर में साध्वियों के आवास तक जाने वाली फाइबर सुरंग मिली