प्रदूषण पर खट्टर से मुलाकात करने चंडीगढ पहुंचे केजरीवाल

प्रदूषण पर खट्टर से मुलाकात करने चंडीगढ पहुंचे केजरीवाल

चंडीगढ। राजधानी में प्रदूषण के जानलेवा स्तर पर पहुंच जाने के बाद राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण( एनजीटी) से कई बार क़डी फटकार मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके उपाय किए जाने को लेकर बुधवार को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। केजरीवाल प्रदूषण को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मिलने की पिछले कुछ समय से इच्छा जता रहे थे। खट्टर ने एक पत्र लिखकर केजरवाल से कहा था कि वह सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में रहेंगे और इस दौरान मुलाकात हो सकती है। यह मुलाकात दिल्ली में नहीं हो पाइ। केजरीवाल ने कहा था कि वह स्वयं हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मिलने चंडीगढ जायेंगे । इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री के अलावा पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन और पर्यावरण सचिव भी साथ गए है। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करने आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दोनों के बीच बैठक सार्थक रही है और मिलकर कदम उठाने पर सहमति बनी है। केजरीवाल ने खट्टर के साथ मुलाकात कर दिल्ली प्रदूषण के स्तर के चिंताजनक स्तर पर पहुंच जाने के मुद्दे पर बातचीत की। इस दौरान वाहनों तथा पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को लेकर व्यापक रूप से चर्चा हुई। दोनों मुख्यमत्रियों ने बैठक के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में देश की राजधानी में प्रदूषण के बेहद गम्भीर स्तर पर पहुंचने पर चिंता व्यक्त की। केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सार्थक बातचीत हुई है और कई उपायों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच इस समस्या से निपटने के लिए मिलजुल कर काम करने पर सहमति बनी है।

About The Author: Dakshin Bharat