लंबी दूरी की 500 ट्रेनों के यात्रा समय में होगी कटौती

लंबी दूरी की 500 ट्रेनों के यात्रा समय में होगी कटौती

नई दिल्ली। भारतीय रेल जल्दी ही लंबी दूरी की ५०० से ज्यादा ट्रेनों के यात्रा समय में दो घंटे तक की कटौती करेगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया।उन्होंने कहा कि नई समय सारणी नवंबर में अद्यतन की जाएगी।रेल मंत्री पीयूष गोयल से निर्देशों के बाद रेलवे ने नवीन समयसारणी पर काम किया है जिसके तहत लोकप्रिय ट्रेनों का यात्रा समय १५ मिनट से दो घंटे तक घट जाएगा।नई समय सारणी में प्रत्एक रेल मंडल को रख-रखाव कार्यों के लिए दो से चार घंटे का समय दिया जाएगा ।उन्होंने कहा, हमारी योजना मौजूदा रॉलिंग स्टॉक का अधिकतम इस्तेमाल करने की है । यह दो तरीके से हो सकता है- अगर हमारे पास एक ट्रेन हो जो वापसी के लिए कहीं इंतजार कर रही हो, हम इसका इस्तेमाल रूके होने की अवधि में कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा, नई समयसारणी में करीब ५० ऐसी ट्रेनें इस तरह चलेगी। कुल ५१ ट्रेनों का समय एक से तीन घंटे तक घट जाएगा। यह ५०० से ज्यादा ट्रेनों तक होगा। रेलवे ने एक आंतरिक आडिट शुरू किया है जिसमें ५० मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट सेवा में बदली जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह मौजूदा ट्रेनों की औसत रफ्तार ब़ढाने के रेल तंत्र को दुरूस्त करने का एक हिस्सा है।भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन ९५ मिनट पहले पहुंच जाएगी जबकि गुवाहाटी-इंदौर स्पेशल अपनी २३३० किलोमीटर की यात्रा ११५ मिनट पहले पूरा कर लेगी। कुल १९२९ किलोमीटर का सफर तय करने वाली गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की यात्रा ९५ मिनट पहले पूरी हो जाएगी। लाइन और आधारभूत संरचना की बेहतरी, स्वचालित संकेतक और १३० किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से दूरी तय करने वाले नए लिंके-हॉफमेन बुश कोचों से ट्रेन तेजी से गंतव्य तक पहुंच सकेगी ।

About The Author: Dakshin Bharat