मैक्स अस्पताल का कारनामा

मैक्स अस्पताल का कारनामा

नई दिल्ली। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के पॉश इलाके शालीमार बाग स्थित नामी अस्पताल मैक्स हास्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक ब़डा मामला सामने आया है। अस्पताल में जन्मे जु़डवां बच्चों को मृत बताकर उनके शव परिवारवालों को सौंप दिए गए जबकि उनमें एक बच्चा जीवित था। इस घटना के बाद परिवारवालों ने अस्पताल में हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में गुरुवार को एक महिला ने जु़डवां बच्चों को जन्म दिया। इसमें एक ल़डका और एक ल़डकी थी और जन्म के समय बच्चों की उम्र करीब २२ सप्ताह थी। बच्ची की मौत जन्म होते ही हो गई जबकि दूसरे बच्चे का उपचार शुरु किया गया। अस्पताल ने एक घंटे बाद बताया कि दूसरे बच्चे की भी मृत्यु हो गई है। इसके बाद दोनों बच्चों के शव लपेट कर परिजनों को सौंप दिए गए। परिजन दोनों के शव लेकर अस्पताल से लेकर रवाना हुए तो कुछ दूर जाने पर एक बच्चे में हलचल हुई जिसके बाद वह पार्सल फा़डा गया तो बच्चा जीवित निकला। परिवारवालों ने बच्चे को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां मां और बच्चे का उपचार चल रहा है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा कि यह लापरवाही की हद है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।

About The Author: Dakshin Bharat