नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के हंदवा़डा में सुरक्षाबलों को बहुत ब़डी कामयाबी मिली है। हंदवा़डा के मागम इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभे़ड में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान के थे और इनका संबंध आतंकी संगठन लश्कर से था। सुरक्षाबलों को सोमवार को देर मागम इलाके में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी ऑपरेशन में मंगलवार त़डके एक घर में छिपे तीन आतंकियों ने सुरक्षा घेरा तो़डने की कोशिश की। ये तीनों आतंकी सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बाहर निकले। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी फायर करते हुए इन्हें मार गिराया। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकियों के खिलाफ घेरो और मारो की रणनीति अपनाई है। इसी रणनीति के तहत सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को ढेर कर दिया है। रविवार को ही जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने जानकारी दी थी कि घाटी में अब तक १९० आतंकी मारे गए हैं। इनमें ८० स्थानीय आतंकी और ११० विदेशी आतंकी थे। वहीं ६६ को एलओसी के पास घुसपैठ करते वक्त मार गिराया गया। मंगलवार को मारे गए आतंकी को मिला कर अब ये संख्या १९३ पर पहुंच गई है।
मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर