नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन की प्रथम सचिव ईनम गंभीर से बाइक सवार लोगों ने उनका मोबाइल झपट लिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना शनिवार को तब हुई जब ईनम रोहिणी में अपनी मां के साथ सैर कर रही थीं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने से उनसे फोन छीन लिया और भाग गए। पुलिस ने बताया कि शाम होने की वजह से वह बाइक का नम्बर नोट नहीं कर सकीं। पुलिस ने कहा कि अपनी शिकायत में राजनयिक ने कहा कि आरोपियों ने हुनमान मंदिर का रास्ता पूछा। जब उन्होंने हाथ के इशारे से मंदिर का रास्ता बताना शुरू किया तभी आरोपी उनसे फोन छीन कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि ईनम ने बताया कि आईफोन में अमेरिका में पंजीकृत सिम कार्ड और उनके काम से संबंधित कुछ अहम फाइलें थीं। इस साल सितंबर में, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद, भारत ने अपने जवाब देने का अधिकार का इस्तेमाल किया था और ईनम ने क़डा ऐतराज जताते हुए पाकिस्तान को टेररिस्तान करार दिया था। सितंबर में ही, यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया था। पोलिखा जब लाल किले में फोटो खींच रहे थे तभी उनका फोन झपट लिया गया था।
राजनयिक ईनम गंभीर हुई झपटमारी की शिकार, बाइक सवारों ने छीना मोबाइल
राजनयिक ईनम गंभीर हुई झपटमारी की शिकार, बाइक सवारों ने छीना मोबाइल