मनमोहन मुद्दे पर गतिरोध जारी

मनमोहन मुद्दे पर गतिरोध जारी

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने राज्यसभा की कार्यवाही ठप कर दी और लोकसभा से बहिर्गमन किया। डॉ. सिंह पर गुजरात चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश करने के मोदी के आरोपों को लेकर बने गतिरोध को दूर करने के लिए मंगलवार को सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत विफल हो जाने के बाद बुधवार को कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा में न तो शून्यकाल होने दिया और न ही प्रश्नकाल और भोजनावकाश के बाद भी सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी।लोकसभा में भी मुख्य विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने प्रश्नकाल और शून्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग को लेकर हंगामा किया जिससे कार्यवाही दो बार स्थगित करनी प़डी। भोजनवकाश के बाद कार्यवाही शुरू होने पर भी उन्होंने शोरगुल और हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर गए। कांग्रेस ने राज्यसभा में अपना रुख बदलते हुए कहा कि वह माफी की नहीं बल्कि बयान वापस लेने की मांग कर रही है। प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के दिन से ही सदन में हंगामा कर रही है। उसके सदस्य प्रधानमंत्री से माफी की मांग करते हुए नारे भी लगाते रहे हैं। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने मोदी से माफी की मांग नहीं की है। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री अपना बयान वापस लें।

About The Author: Dakshin Bharat