नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सीधा हमला किया और सवालों की झ़डी लगाते पूछा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जानकारी सरकार को क्यों नहीं दी गयी थी और शुरुआत में कांग्रेस ने इससे इंकार क्यों किया। भाजपा अध्यक्ष ने एक के बाद एक, दस ट्वीट करते हुए कहा कि शाह ने कहा, ’’हम देख रहे हैं इन दिनों मनमोहन सिंह जी को बहुत गुस्से में हैं।’’ उन्होंने डॉ. सिंह से सवाल किया कि जब उनकी नाक के नीचे लूट खसोट चल रही थी , मोदी को जब ’’मौत का सौदागर’’ कहा गया था और जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैबिनेट की मंजूरी के बावजूद एक अध्यादेश की प्रति फा़डी थी तब उनका गुस्सा क्यों नहीं फूटा। शाह ने कहा कि कांग्रेस और डॉ. सिंह को इस बात का जवाब देना चाहिए कि पार्टी नेता आनंद शर्मा और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुरू में इस बात से क्यों इंकार किया कि पाकिस्तान के एक प्रमुख नेता के साथ बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि इस गुप्त बैठक का खुलासा होने के बाद डॉ. सिंह ने यूटर्न लेते हुए बैठक में शामिल होने की बात स्वीकारी और कहा कि उसमें सिर्फ भारत -पाकिस्तान के सम्बन्धों पर बातचीत हुई ।
शाह ने मनमोहन पर साधा निशाना
शाह ने मनमोहन पर साधा निशाना