बीजापुर। छत्तीसग़ढ में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा कि आपसी ल़डाई के चलते जवान ने गुस्से में फायरिंग कर दी। छत्तीसग़ढ के बीजापुर में स्थित के कैंप में यह गोलीबारी हुई है। बासागु़डा में की १६८वीं बटालियन है। यहां तैनात जवान संतराम की साथी जवानों से किसी बात पर झ़डप हो गई। बात इतनी ब़ढ गई कि संतराम ने पांच जवानों पर अपने रायफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। एक जवान अस्पताल में भर्ती है। कैंप में अचानक गोलियां चलने से ह़डकंप मच गया। आनन-फानन मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने संतराम को दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआरपीएफ ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं. जिन चार जवानों की मौत हुई है, वे जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के हैं।
सीआरपीएफ के जवान ने अपने चार साथियों को गोलियों से भूना
सीआरपीएफ के जवान ने अपने चार साथियों को गोलियों से भूना