नई दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उसके नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहते हैं और यदि उनमें भी नैतिक साहस है तो इसके लिए वह खुद राजनीति से संन्यास लेकर दिखाएं। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन मे पत्रकारों के सवालों पर कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंंकर अय्यर के खिलाफ कार्रवाई करके यह साफ कर दिया है कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी, भाजपाध्यक्ष अमित शाह और उसके अन्य नेता कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ लगातार अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोदी के शह पाकर उनके अन्य नेताओं के भी बोल बिग़डे हुए हैं। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। मोदी में भी यदि गांधी तरह नैतिक साहस है तो वह इसतरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए खुद राजनीति से संन्यास लेकर दिखायें। प्रवक्ता ने याद दिलाया कि मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए ’’जर्सी गाय’’, राहुल गांधी के लिए ’’हाइब्रिड बछ़डा’’, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए ’’देहाती औरत’’ और पार्टी नेता शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर के लिए ’’५० करो़ड रुपए की गर्ल फ्रेंड ’’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि शाह तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ’’चतुर बनिया’’ तक कह चुके हैं
अभद्र भाषा बोलने के लिए राजनीति से संन्यास लें प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस
अभद्र भाषा बोलने के लिए राजनीति से संन्यास लें प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस