आज महासती रानी पद्मिानी शर्मिंदा हो रही होगी : कालवी

आज महासती रानी पद्मिानी शर्मिंदा हो रही होगी : कालवी

’’पद्मावत’’ को रिलीज को रोकने संबंधी राजस्थान और मध्य प्रदेश की याचिकाओं को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद करणी सेना का बयान भी सामने आ गया है।करणी सेना का कहना है कि आज महासती रानी पद्मिनी शर्मिंदा हो रही होगी। करणी सेना का संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि हम जनता की अदालत में ख़डे हैं। हम पद्मावत का लगातार विरोध करते रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जनता की भवनाओं को ध्यान में नहीं रखा है। हालांकि उन्होंने कहा कि ये हमारी याचिकाएं नहीं थीं, सरकारों की थीं, जो खारिज हो गईं।सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से पद्मावत फिल्म के रिलीज के विरोध में लगी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश व राजस्थान सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर इस तरह की याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती है। बेंच ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कानून व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है।·र्ैंय्ध्प्र्‍ द्मष्ठ ·र्ैंर्‍ ज्द्मत्रय् ·र्ैंद्भरूश्च ·र्ैंर्‍ द्धय्त्रकरणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि हम तो अपील कर रहे हैं कि लोग स्वयं फिल्म देखने नहीं जाएं। उन्होंने कहा कि चार राज्यों के सिनेमा हॉल मालिक व मल्टीप्लेक्स संचालकों ने आगे आकर फिल्म नहीं लगाने का आश्वासन दे दिया है। ये जनता कफ्र्यू ही तो कहलाएगा।

About The Author: Dakshin Bharat