नई दिल्ली। राजस्थान और मध्यप्रदेश ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर कर सोमवार को उससे अनुरोध किया है कि विवादित फिल्म पद्मावत की रिलीज से जु़डे अपने १८ जनवरी के फैसले को वह वापस ले ले। न्यायालय के १८ जनवरी के फैसले के आधार पर २५ जनवरी को पूरे देश में फिल्म प्रदर्शित करने की अनुमति मिल गई है। अदालत ने फिल्म के प्रदर्शन से जु़डे न्यायालय के आदेश में संशोधन की मांग करने वाली दोनों राज्यों की अंतरिम अर्जी पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख मुकर्रर की है। राज्यों ने दावा किया है कि सिनेमैटोग्राफ कानून की धारा छह उन्हें कानून-व्यवस्था के संभावित उल्लंघन के आधार पर किसी भी विववादित फिल्म के प्रदर्शन को रोकने का अधिकार देता है।
पद्मावत की रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राजस्थान और मध्यप्रदेश
पद्मावत की रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राजस्थान और मध्यप्रदेश