नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत में आवेदन देकर ६४ करो़ड रुपए के बोफोर्स घोटाले में आगे की जांच के लिए अनुमति मांगी है। एजेंसी ने कहा कि उसे नई सामग्री और साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर वह आगे जांच करना चाहती है। आवेदन एक फरवरी को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आशु गर्ग की अदालत में दिया गया। यह आवेदन दिल्ली उच्च न्यायालय के ३१ मई २००५ के आदेश को चुनौती देने के लिए सीबीआई के उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने से एक दिन पहले दिया गया। उच्च न्यायालय ने अपने उस आदेश में मामले में सभी आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया था। एजेंसी ने शीर्ष अदालत को निचली अदालत में आवेदन दायर करने के बारे में सूचित किया था।
बोफोर्स मामले में और जांच के लिए निचली अदालत में आवेदन
बोफोर्स मामले में और जांच के लिए निचली अदालत में आवेदन