चार साल की मासूम के साथ हुआ दुष्कर्म

चार साल की मासूम के साथ हुआ दुष्कर्म

धौलपुर। जिले के कंचनपुर थाना इलाके के निवरी का पुरा में एक अज्ञात व्यक्ति ने चार वर्षीय बच्ची हवस का शिकार बना डाला। खून से लथपथ अवस्था में बेटी रोती हुई घर पहुंची तो मां के होश उ़ड गए। परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। उस बच्ची की मां ने बताया कि उसकी चार वर्षीय बेटी घर से खेत की ओर अकेली जा रही थी, तभी रास्ते में अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को खेतों में ख़डी फसल में उठा कर ले गया और उसकी बेटी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।जब मासूम रोती हुई खून से लथपथ अवस्था में उसके पास पहुंची तो उसने और गांव वालों को बुला लिया। इस पर परिजन एवं ग्रामीणों ने आरोपी की तलाश की, लेकिन आरोपी खेतों में ख़डी फसल का फायदा उठा कर भाग निकला।जांच अधिकारी बदन सिंह ने बताया कि एक चार साल की बच्ची अपने दादा के पास खेतों पर जा रही थी। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने छे़डछा़ड की, जिसका मामला दर्ज कर लिया हैं। मासूम का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने मासूम का मेडिकल करा कर बा़डी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा ३७६ व ५ (एम),६ पोस्को एक्ट में मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

About The Author: Dakshin Bharat