राजनाथ सिंह से मिले जम्मू कश्मीर के युवा

राजनाथ सिंह से मिले जम्मू कश्मीर के युवा

नई दिल्ली। देश में सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में हो रहे विकास की झांकी देखने के लिए देश भ्रमण पर निकले जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने रविवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। राज्य के विभिन्न हिस्सों से चुने गए लगभग २०० युवा इन दिनों गृह मंत्रालय के ’’वतन को जानो’’ कार्यक्रम के तहत यहां आए हुए हैं। इनमें से ज्यादातर युवा राज्य के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों तथा वहां के गरीब तथा वंचित वर्ग से हैं। मंत्रालय इन युवाओं को देश में विकास और प्रगति की यात्रा से अवगत कराने के लिए हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस कार्यक्रम के तहत २० फरवरी तक देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण करेंगे और वहां हो रहे विकास कार्यक्रमों के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी। गत ११ फरवरी से भ्रमण पर निकले ये युवा अब तक अजमेर, जयपुर और आगरा की यात्रा कर चुके हैं और अब राजधानी के ऐतिहासिक तथा पर्यटन स्थल जाएंगे। सिंह ने इस मौके पर छात्रों से कहा कि देश में जाति, भाषा और धर्म को नजरंदाज कर सभी को समान अवसर दिए जाते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा, विविधता में एकता देश की सबसे ब़डी विशेषता है और इन युवाओं में इस खूबी की झलक बखूबी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की विकास यात्रा में इस विशेषता के महत्व को समझना चाहिए और अपने राज्य में लौटने के बाद वहां अन्य युवाओं के साथ इस अनुभव को साझा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब़डे होने पर इन युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की जिम्मेदारी है और इसके लिए उन्हें शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में भारतीय मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat