बेंगलूरु। राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)इस कोशिश में है कि देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक को भी कांग्रेस मुक्त बनाया जाए वहीं कांग्रेस कर्नाटक को किसी भी कीमत पर अपने हाथों से नहीं जाने देने की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही वरिष्ठ नेता राज्य में धुआंधार रैलियां कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी को राज्य में जीत दिलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर रैलियां कर रहे हैं और भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को संबोधित कर कांग्रेस की नाकामियों को गिना रहे हैं। द्यय्ःद्भ द्बष्ठ्र द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंह् ्यद्बध्ष्ठ्रख्र् र्ींू्रु फ्र्ट्टष्ठ्रकेन्द्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता अनंत कुमार ने बेंगलूरु की विधानसभा सीटों के संबंध में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि बेंगलूरु की २२ विधानसभा सीटों पर भाजपा विजय हासिल करेगी। इसका मुख्य कारण यह है कि मौजूदा समय में शहर में जो कांग्रेस विधायक हैं उनमें से कई लोगों से शहर की जनता खुश नहीं है। इन विधायकों में हैरिस, बेग, बयरात बसवराज और मुनिरत्ना जैसे विधायक शामिल हैं।राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री अनंतकुमार ने इस बात की उम्मीद प्रकट की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा १५० सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में यह बात कही। ·र्ैंय्ैंख्श्नष्ठफ् ·र्ैंर् ·र्ैंय्द्भश्चप्रय्स्ध्र् झ्द्य द्नर् र्ट्ठय्ॅ फ्प्य्ध्केन्द्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री तथा बेंगलूरु दक्षिण से सांसद अनंत कुमार ने सिद्दरामैया के नेतृत्व वाली राज्य की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर भी प्रश्न उठाए। उन्होंने राज्य में लोगों को खाद्यान्न वितरण के लिए चलाई जाने वाली अन्ना भाग्य योजना पर भी सवाल उठाए और इसमें कई कमियां तथा भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप भी लगाया है। अनंत कुमार का मानना है कि राज्य के लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है और इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वसनीय नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीतियों के कारण भी राज्य में भाजपा सत्ता में वापसी कर सकती है। कुमार के अनुसार राज्य के लोग राज्य में परिवारवाद के शासन को यथा स्थिति नहीं बनाए रखना चाहते हैं और यह भी एक कारण है कि राज्य में भाजपा को जीत हासिल होगी। द्नय्ज्झ्य् ·र्ष्ठैं फ्य्त्र् ब्स्र प्र्ह्झैं्यध्ख्य् द्बत्रख्रय्त्रय्हालांकि राज्य में इन दिनों इस बात को लेकर भी चर्चा तेज है कि भाजपा के पास वोक्कलिगा मतदाताओं का साथ नहीं है। राज्य मंे वोक्कलिगा मतदाताओं के वोट निर्णायक हो सकते हैं ऐसे में जिस पार्टी को इस वर्ग का समर्थन मिलता है वह आसानी से सत्ता के करीब पहुंच सकते हैं। अनंत कुमार का इस बारे में कहना है कि यह अवधारणा गलत है कि कर्नाटक में भाजपा के पास वोक्कलिगा मतदाताओं का समर्थन नहीं है। केन्द्रीय मंत्री का कहना है कि बृहत बेंगलूरु महानगर पालिके(बीबीएमपी) के १०२ सदस्यों मंे से कितने भाजपा के सदस्य हैं और इस समुदाय से कितने विधायक भाजपा के साथ हैं तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। कुमार का मानना है कि प्रदेश भाजपा को वोक्कलिगा मतदाताओं का पूरा समर्थन है।द्यय्ःद्भ द्बष्ठ्र ्यब़्ख्रर् द्भय् द्नय्प्तय् फ्ष्ठ फ्ैंद्धैं्यथ्त्र द्बरुसय् द्मब्र््र ब्स्अनंत कुमार से जब यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिन्दी में भाषण देते हैं ऐसे में वह प्रदेश भाजपा के लिए कैसे मददगार साबित हो सकते हैं। इस पर अनंतकुमार का कहना है कि राज्य मंें पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मात्र १५ रैली करने की योजना बनाई गई थी लेकिन अब तक राज्य में इस प्रकार की २१ रैलियां सफलता पूर्वक हो चुकी है। अंनत कुमार के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कन्ऩड भाषा नहीं बोल सकते है और पूर्व में भी जवाहरलाल नेहरु और राजीव गांधी और अटल जी जैसे हिन्दी में भाषण देने वाले वक्ताओं को भी राज्य के लोगों ने अपना समर्थन दिया है इसलिए राज्य में हिन्दी या भाषा की बाधा कोई मुद्दा नहीं है।द्भष्ठरर्द्भरुद्य्रझ्य् ·र्ैंय् द्मष्ठत्रल्ह्वप् ृय्स्द्य झ्श्नथ्य्द्मद्बैंख़य्र् ·र्ैंर् ख्ररूद्य्यप्रय्श्चत्रय् फ्ट्टर्·र्ैं द्बष्ठध्अनंत कुमार के अनुसार भाजपा राज्य मंें चामराजगनर से लेकर बीद़र तक और बंटवाल से लेकर बल्लारी तक मौजूदगी दर्ज करा रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा को लेकर कांग्रेस के संबंध में अनंत कुमार का कहना है कि उन्हें लगता है कि येड्डीयुरप्पा का नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता एक सटीक मेल है और इससे राज्य में भाजपा लाभान्वित होगी। राज्य में दागी प्रत्याशियों को टिकट देने के मुद्दे पर उनका मानना है कि हमेशा पार्टी को आदर्श स्थिति और आदर्श प्रत्याशी नहीं मिल सकते। येड्डीयुरप्पा के पुत्र बीवाई विजयेन्द्र का टिकट कटने के पीछे अपना नाम आने के बारे में अनंत कुमार ने कहा है कि इस बात पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही स्पष्टिकरण कर चुके हैं इसके साथ ही स्वयं येड्डीयुरप्पा भी बता चुके हैं। उन्होंने इसके पीछे अपना हाथ होने से साफ तौर पर इंकार किया है।
लोगों का कांग्रेस से मोहभंग होने का भाजपा को मिलेगा फायदा
लोगों का कांग्रेस से मोहभंग होने का भाजपा को मिलेगा फायदा