राजस्थान में लोगों ने योग अपनाया : वसुंधरा

राजस्थान में लोगों ने योग अपनाया : वसुंधरा

बांसवा़डा/दक्षिण भारतप्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान ने योग को अपनाकर स्वस्थ जीवन के रास्ते पर चलने का काम शुरू कर दिया है। पूरे प्रदेश में ब़डी संख्या में लोग योग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि योग देश-दुनिया में जिस तरीके से अब फैला है उसका श्रेय स्वामी रामदेव को जाता है। श्रीमती राजे गुरुवार को बासंवा़डा में गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के भवन के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने पतंजलि योग पीठ द्वारा आयोजित निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग जैसी स्वास्थ्य ब़ढाने वाली जिस परम्परा और प्रक्रिया को हम भूल गए थे, आज उसका लोहा पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव ने इसको दूर तक ले जाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने यूएन के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा करते हुए योग को पूरी दुनिया तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए इस बात पर खुशी जताई कि विश्वविद्यालय द्वारा स्थापना के साथ ही अच्छी शुरूआत कर ली है और यहां कॉलेजों की संबद्धता की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लगभग एक लाख छात्र-छात्राएं इससे जु़ड चुके हैं। यहां पर ३०० शोधार्थी पीएचडी कर रहे हैं, जिनमें से १४० बच्चे जनजाति वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके भवन की स्थापना के लिए जमीन देने के साथ शुरूआती बजट का आवंटन भी कर दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस विश्वविद्यालय भवन के निर्माण के लिए टाईमलाईन देने के भी निर्देश दिए और विश्वास जताया कि यह कुछ ही दिनों में विश्वविद्यालय भवन ख़डा हो जाएगा।श्रीमती राजे ने कहा कि वास्तविक देवी-देवता तो इस जमीन पर रहने वाले आमजन हैं और उन्हें स्वयं उनकी सेवा करने में ही बहुत म़जा आता है। उन्होंने कहा कि देवीकृपा से इस क्षेत्र के लिए पैसे की कमी नहीं रही है और यह बात खुशी से कही जा सकती है कि कोई भी पंचायत सी नहीं है, जहां कम से कम पांच करो़ड रुपये नहीं लगे हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त और विकास सहकारी निगम के द्वारा १९८० एवं ८१ में बकाया २ लाख रुपये तक का ऋण और उसका ब्याज माफ कर दिया है। इस योजना का पूरे प्रदेश में २० हजार तथा अकेले बांसवा़डा जिले में पांच हजार लोगों को फायदा मिलेगा।

About The Author: Dakshin Bharat