नई दिल्ली/वार्ताकेंद्रीय स़डक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स़डक सुरक्षा के लिए विद्यार्थियों की भूमिका को अहम बताते हुए सोमवार को उनका आह्वान किया कि प्रत्येक छात्र को अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा के लिए दूत की तरह काम करना चाहिए। गडकरी ने २९ अप्रैल तक चलने वाले २९ वें राष्ट्रीय स़डक सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत करते हुए यहां कहा कि स़डकों पर सुरक्षित जीवन के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी है और इस काम में छात्रों को विशेषतौर पर अपने परिवार तथा पूरे समाज के लिए दूत के रूप में काम करना है। छात्र घर परिवार में स़डक सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करें। इसके लिए स्कूल तथा कालेजों में छात्रों, चालकों तथा स़डकों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए विशेष तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ एक समझौता किया जा रहा है।
परिवार में सड़क सुरक्षा का दूत बनें छात्र : गडकरी
परिवार में सड़क सुरक्षा का दूत बनें छात्र : गडकरी