श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराया

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराया

श्रीनगर/एजेन्सीजम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में हुई एक मुठभे़ड में तीन आतंकी मारे गए हैं। इनमें खूंखार आतंकी मेहराज बांगरू भी शामिल है। वहीं जवान कमल किशोर शहीद हो गए। सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि फतेह कदाल इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और कार्रवाई शुरू हुई। मुठभे़ड में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए गए हैं। इस कार्रवाई में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। बुधवार सुबह इस इलाके में दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने बहुत सूझबूझ का परिचय देते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया क्योंकि यह आबादी वाला इलाका है। ऐसे में कार्रवाई को अंजाम देते वक्त आम नागरिकों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया।आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने आसपास का इलाका खाली कराया। फिर आतंकियों की घेराबंदी की गई तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

About The Author: Dakshin Bharat