भाजपा ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से हंस राज हंस को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से हंस राज हंस को बनाया उम्मीदवार

हंस राज हंस

नई दिल्ली/भाषा। भाजपा ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से गायक हंस राज हंस को पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की। यह घोषणा नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय सीमा से कुछ घंटों पहले की गई।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद उदित राज ने सीट से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर इस्तीफा देने और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर खड़ा होने की धमकी दी थी।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि हंस राज को उम्मीदवार बनाने की घोषणा में देरी के पीछे एक कारण यह भी था। हंस राज के सामने आम आदमी पार्टी के गुग्गन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया की चुनौती होगी।

About The Author: Dakshin Bharat