तिरूवनंतपुरम/भाषाभाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पहा़डी स्थित सबरीमला मंदिर की १७ नवम्बर से शुरू होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा अवधि के दौरान मंदिर में दर्शन पूजन की इच्छा जतायी है। यह बात भाजपा के एक नेता ने सोमवार को कही। शाह ने उन श्रद्धालुओं के प्रति अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया है जो भगवान अयप्पा मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे हैं। भाजपा की केरल इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने तिरूवनंतपुरम में कहा, भाजपा अध्यक्ष ने सबरीमला मंदिर जाने की इच्छा जतायी है। यद्यपि अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है।शाह की ओर से पहा़डी स्थित सबरीमला मंदिर जाने की इच्छा मंदिर में १० से ५० वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर से रोक हटाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने के राज्य की माकपा नीत एलडीएफ सरकार के निर्णय के खिलाफ श्रद्धालुओं के आंदोलन को भाजपा की ओर से पूर्ण समर्थन घोषित करने के कुछ दिनों बाद जतायी गई है। शाह ने सबरीमला प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन की तीखी आलोचना करते हुए गत सप्ताह दावा किया था कि राज्य में एक आपातकाल जैसी स्थिति है। उन्होंने राज्य सरकार पर आग से खेलने का आरोप लगाया था। शाह ने कहा था कि यदि राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं को आहत करना बंद नहीं किया तो भाजपा कार्यकर्ता उसे गिराने के लिए बाध्य होंगे। शाह की टिप्पणी पर विजयन की ओर से क़डी प्रतिक्रिया जतायी गई। जिन्होंने भाजपा अध्यक्ष की चेतावनी को उच्चतम न्यायालय, संविधान और देश की न्यायिक प्रणाली पर एक हमला करार दिया।
अमित शाह ने सबरीमला मंदिर में दर्शन पूजन की इच्छा जतायी
अमित शाह ने सबरीमला मंदिर में दर्शन पूजन की इच्छा जतायी