बीकानेर। शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल परिसर में दशहरे पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। गृहमंत्री का यह पहला दौरा है। इसे देखते हुए बीएसएफ ने काफी तैयारी की। इस दौरान बीएसएफ की तोप, गन आदि हथियारों की पारंपरिक तरीके से पूजा की गई। यह पूजन हर साल होता है। क्योंकि इन्हीं शस्त्रों के बल पर बीएसएफ के जवान हमारे देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बीएसएफ के मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने जवानों का हौसला ब़ढाया। इससे पहले गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्री जवानों के घर गए और परिवारों से मुलाकात की। उनका रहन सहन देखा। राजनाथ ने जवानों के बच्चों से बातें कीं। उन्होंने करीब डे़ढ घंटा जवानों के परिवारों के बीच बिताया। गृहमंत्री ने बीकानेर सेक्टर मुख्यालय का जायजा लिया और रसोईघर भी देखा। सीमा की सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हर साल विजयादशमी पर भारत-पाक सीमा क्षेत्रों के दौरे पर जाते हैं।उन्होंने कहा, सीमा सुरक्षा को और चुस्त दुरुस्त बनाने तथा सीमा पर जवानों का तनाव कम करने के लिए सीआईबीएमएस को लागू किया जा रहा है। कम्प्रेहेंसिव इंटीग्रेटिड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (सीआईबीएमएस) कार्यक्रम कुछ समय पहले ही शुरू किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि स्मार्ट फेंसिग और सीआईबीएमएस जैसे कदमों के जरिए हम सुरक्षा ब़ढाना चाहते हैं ताकि जवानों को सीमा पर लगातार ख़डे नहीं रहना प़डे।उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में दस किलोमीटर और दूहरी (असम) में ६० किलोमीटर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। नंवबर माह में इसका एक और प्रोजेक्ट शुरू होगा जिससे देश की चारों तरफ की सभी सीमांए सुरक्षित रहेंगी। दशहरा पर्व का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि रावण, राम से ज्यादा धनवान और बलवान था क्योंकि रावण ने मृत्यु को जीत लिया था। लेकिन फिर भी हार हुई क्योंकि अंतर मर्यादा का था। इसलिए मनुष्य के जीवन में चरित्र का महत्व ब़डा होता है।कश्मीर मुद्दे पर बातचीत संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कश्मीर में शांति बनी रहे। वहां विकास जरुरी है। इसके लिए हम सब मिलकर प्रयासरत है। खासतौर पर कश्मीर को बजट भी अधिक दिया जा रहा है। बीएसएफ के जवानों के शौर्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, पाक रेंजर्स भारत के बीएसएफ जवानों से बहुत घबराते हैं्।’’ मंत्री ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ जवानों की कठिन परिश्रम को सीमाओं की सुरक्षा के साथ साथ नक्सल व आतंकवाद प्रभावित इलाकों में उनके काम के जरिए देखा है।
शस्त्र पूजन में शामिल हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह
शस्त्र पूजन में शामिल हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह