किसानों को दिवाली का तोहफा, सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 85 रुपए क्विंटल बढ़ाया

किसानों को दिवाली का तोहफा, सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 85 रुपए क्विंटल बढ़ाया

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। सरकार ने बुधवार को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 85 रुपए बढ़ाकर 1,925 रुपए क्विंटल कर दिया। वहीं दलहनों के एमएसपी में 325 रुपए क्विंटल तक की वृद्धि की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

सूत्रों के अनुसार सीसीईए ने फसल वर्ष 2019-20 के लिए सभी रबी फसलों के लिए कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने को मंजूरी दे दी है।

एमएसपी वह दर है जिस मूल्य पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। सूत्रों के अनुसार सीसीईए ने 2019-20 के लिए गेहूं का एमएसपी 85 रुपए क्विंटल बढ़ाकर 1,925 रुपए प्रति क्विंटल किया है जो पिछले साल 1,840 रुपए प्रति क्विंटल था।

चालू फसल वर्ष के लिये जौ का एमएसपी 85 रुपए बढ़ाकर 1,525 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है जो पिछले साल 1,440 रुपए प्रति क्विंटल था।

दाल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिये मसूर का एमएसपी 325 रुपए बढ़ाकर 4,800 रुपए प्रति क्विंटल किया गया जो पिछले साल 4,475 रुपए प्रति क्विंटल पर था।

इसी प्रकार चने का एमएसपी 255 रुपए बढ़ाकर 4,875 रुपए प्रति क्विंटल किया गया। इससे पिछले साल यह 4,620 रुपए प्रति क्विंटल था।

About The Author: Dakshin Bharat