संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक, अब ये विधेयक ला सकती है मोदी सरकार

संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक, अब ये विधेयक ला सकती है मोदी सरकार

संसद भवन

नई दिल्ली/भाषा। संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हो कर 13 दिसंबर तक चलेगा। सरकार ने दोनों सदनों के सचिवालयों को सूचित किया है।

इस सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने का प्रयास करेगी जबकि विपक्ष आर्थिक सुस्ती, जम्मू-कश्मीर से जुड़े विषयों सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

सरकार आगामी सत्र में अनेक विधेयक लाने के साथ ही दो महत्वपूर्ण अध्यादेशों को कानून बनाने की योजना पर काम कर रही है। इनमें से एक अध्यादेश सितंबर में आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2019 में संशोधन के लिए जारी किया गया था।

दूसरा अध्यादेश भी सितंबर में जारी किया गया था जो ई-सिगरेट और इसी तरह के उपकरणों की बिक्री, निर्माण और भंडारण पर प्रतिबंध से संबंधित है। पिछले दो वर्षों में शीतकालीन सत्र 21 नवंबर को शुरू हुआ था और जनवरी के पहले सप्ताह तक चला था।

About The Author: Dakshin Bharat