प्रधानमंत्री की भतीजी से झपटमारी करने के मामले में एक गिरफ्तार, सामान बरामद

प्रधानमंत्री की भतीजी से झपटमारी करने के मामले में एक गिरफ्तार, सामान बरामद

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे आरोपी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी से झपटमारी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी के ऑटो रिक्शे से उतरते समय दो लोगों ने उनका पर्स और दो मोबाइल फोन उनके हाथ से छीन लिए। उनके पर्स में 50,000 रुपए नकद थे।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात झपटमारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नानू के तौर पर हुई है और झपटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में गुजराती समाज भवन के सामने सुबह सात बजे जब वे ऑटो से उतरीं तो स्कूटर पर सवार दो लोगों ने उनका पर्स छीन लिया।

इसमें उनके दो फोन, 50,000 रुपए, कुछ कागजात और अन्य सामान था। यह घटना उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ किलोमीटर दूर हुई थी।

About The Author: Dakshin Bharat