केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में 4 नवंबर से फिर शुरू होगी सम-विषम योजना

केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में 4 नवंबर से फिर शुरू होगी सम-विषम योजना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/भाषा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक सम-विषम योजना लागू की जाएगी ताकि उस दौरान वायु प्रदूषण से निपटा जा सके।

केजरीवाल ने कहा कि जाड़े के दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस प्रदूषण से निपटने के लिए सात सूत्री कार्य योजना का उल्लेख किया। इसके तहत लोगों को मास्क बांटे जाएंगे, सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है।

इस योजना के तहत एक दिन ऐसे वाहन चलेंगे जिनकी नंबर प्लेट पर अंकित नंबरों की आखिरी संख्या सम होगी। अगले दिन वह वाहन चलेंगे जिनकी नंबर प्लेट के नंबरों की आखिरी संख्या विषम होगी।

About The Author: Dakshin Bharat