नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गुरुग्राम में एक शख्स ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो उस पर पुलिस ने जुर्माना लगाया। जुर्माने की जो रकम है, उसे देखकर शख्स के होश उड़ गए। दरअसल राजधानी के निवासी दिनेश मदान द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन के बाद पुलिस ने 23 हजार रुपए का चालान कर दिया। वहीं, दिनेश का कहना है कि उनकी स्कूटी की कीमत 15 हजार रुपए है।
ऐसे में यह मामला मंगलवार को सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहा। यूजर्स का कहना है कि जुर्माने की इस रकम में तो दूसरी स्कूटी आ जाएगी। गीता कॉलोनी में रहने वाले दिनेश मदान का गुरुग्राम जिला अदालत के पास चालान किया गया।
दिनेश ने बताया कि वे घर से दस्तावेज मंगवा ही रहे थे कि पुलिसकर्मियों ने चालान कर दिया। उन पर जितना जुर्माना लगाया गया है, उतनी तो इस स्कूटी की कीमत नहीं है। दिनेश ने कहा कि वे चालान नहीं भरेंगे। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर यूजर्स यातायात नियमों को शेयर कर रहे हैं जिनका उल्लंघन करने पर अब पहले की तुलना में भारी-भरकम राशि चुकानी पड़ सकती है।