आईएनएक्स मामला: चिदंबरम की सीबीआई हिरासत 5 सितंबर तक जारी रहेगी

आईएनएक्स मामला: चिदंबरम की सीबीआई हिरासत 5 सितंबर तक जारी रहेगी

पी चिदंबरम

नई दिल्ली/भाषा। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पांच सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे।

शीर्ष अदालत ने चिदंबरम के वकील से कहा कि फिलहाल वह निचली अदालत में सोमवार को दायर अंतरिम जमानत याचिका पर पांच सितंबर तक जोर नहीं दें। इस याचिका पर निचली अदालत में आज ही सुनवाई होनी है।

न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने और उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेशों को चुनौती देने वाली याचिका पर पांच सितंबर को सुनवाई की जाएगी।

पीठ ने इस मामले को पांच सितंबर के लिए सूचीबद्ध करते हुए कहा, ‘हम इस बात के प्रति सजग हैं कि हमें संबंधित निचली अदालत का अधिकार क्षेत्र नहीं छीनना चाहिए।’

About The Author: Dakshin Bharat