दिल्ली पुलिस ने नाकाम किया आतंकी षड्यंत्र, आईईडी के साथ तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नाकाम किया आतंकी षड्यंत्र, आईईडी के साथ तीन लोग गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि असम के तीन लोगों को आईईडी के साथ गिरफ्तार कर राष्ट्रीय राजधानी में एक आतंकी हमले को रोक दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा कि आरोपियों की पहचान मुकदिर इस्लाम, रंजीत अली और जमील लुइट के रूप में की गई है। ये सभी युवा हैं। असम पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में इन सभी को गिरफ्तार किया गया।

उन्हें रविवार को हिरासत में ले लिया गया। कुशवाह ने बताया कि तीनों आईएसआईएस मॉड्यूल से प्रेरित थे और असम के गोवालपारा जिले में स्थानीय समागम में सोमवार को आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि वे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे। डीसीपी ने बताया कि ये सभी सहपाठी हैं और इन्होंने दिल्ली में कुछ लोगों को कट्टरपंथी बना दिया। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, एक तलवार और एक चाकू बरामद किया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat