आईएनएक्स मामला: अदालत ने ईडी को चिदंबरम से तिहाड़ में पूछताछ करने की अनुमति दी

आईएनएक्स मामला: अदालत ने ईडी को चिदंबरम से तिहाड़ में पूछताछ करने की अनुमति दी

पी चिदंबरम

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को आईएनएक्स मीडिया मामले के सिलसिले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से 22 से 23 नवम्बर तक तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी।

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने एजेंसी द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश पारित किया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी याचिका में इन दोनों दिनों पर सुबह 10 से अपराह्र एक बजे तक और अपराह्र ढाई बजे से शाम चार बजे तक चिदंबरम से पूछताछ किए जाने की अनुमति मांगी थी। एजेंसी का कहना था कि कुछ दस्तावेज उन्हें दिखाए जाने हैं।

About The Author: Dakshin Bharat