निर्भया मामले में दया याचिका दायर करने पर दोषियों की प्रतिक्रिया जानने का निर्देश

निर्भया मामले में दया याचिका दायर करने पर दोषियों की प्रतिक्रिया जानने का निर्देश

निर्भया मामले के दोषी

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड मामले में चार सजायाफ्ता दोषियों से यह जानने का बुधवार को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रपति के समक्ष अपनी फांसी के खिलाफ दया याचिका दायर कर रहे हैं या नहीं।

यह कदम इस लिहाज से महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है कि बुधवार को ही उच्चतम न्यायालय ने चार में से एक दोषी अक्षय कुमार सिंह की मौत की सजा को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मामला विचार योग्य नहीं है।

दोषियों को फांसी पर लटकाने का फरमान जारी करने की दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने कहा कि वे शीर्ष अदालत के आदेश के फैसले की प्रति का इंतजार करेंगे और उन्होंने मामले में अगली सुनवाई सात जनवरी, 2020 के लिए नियत की।

About The Author: Dakshin Bharat